चोरी की बाइक, चार देसी बम व अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

बहरिया /प्रयागराज – बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैमलपुर गांव के पास अवैध गांजा बेचनें वाले युवक को पुलिस नें दबोच कर जेल भेज दिया । मंगलवार को शाम किसी नें बहरिया पुलिस को यह सूचना दिया। कि एक युवक सिलोखरा चौराहे से चैमलपुर की ओर स्कूटी से जा रहा है। जिसके पास अवैध गांजा है। यह युवक इस गांजे को क्षेत्र में जगह-जगह तस्करी करता है। जिसकी सूचना पाकर थाना अध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह अपनें हमराहीयों के साथ चैमलपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंच गए और आने जाने वालों की तलाशी लेने लगे । इसी बीच एक स्कूटी सवार उधर से चला आ रहा था। पुलिस को तलाशी करते देख वह स्कूटी मोड़कर फिर सिलोखरा की तरफ भागने की कोशिश करनें लगा। जिसको देखकर पुलिस वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जब युवक की तलाशी ली गई। तो स्कूटी में रखें एक झोले में काली पन्नी में लपेट कर करीब एक किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा मिला। युवक नें अपना नाम राहुल कुमार जायसवाल पुत्र मक्खन लाल जायसवाल निवासी पीथीपुर थाना नवाबगंज बताया। पूछे जाने पर कहां। कि यह गाजा क्षेत्र के छोटे-छोटे दुकानदारों को देकर आता है और उनसे अपना कमीशन ले लेता है। इसी प्रकार सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों निवासी विनय केशरवानी को बुधवार को बहरिया थाना क्षेत्र के दलीपुर मोड़ के पास एक किलो पाँच सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा वहीं सिकंदरा चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ बुधवार को इसार पेट्रोल पंप बकसेड़ा के पास से दो आरोपियों के पास से चार अवैध देसी बम व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया आरोपी अरुण कुमार निवासी पड़िला थाना थरवई व दसरे आरोपी जमुना प्रसाद निवासी इस्माइलपुर तालुका अब्दालपुर थाना सोरांव को गिरफ्तार किया बहरिया पुलिस नें पकड़े गए आरोपियों को लिखा पढी पड़ी करके जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *