बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर स्थित गीता पैलेस चोरी करके भाग रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर जेल भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे गीता पैलेस चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीनो ने अपना नाम शब्बू पुत्र बब्बू निवासी श्रीराम कालोनी खजुरी थाना खजूरी दिल्ली, तस्लीम पुत्र सलीम श्रीराम कालोनी खजूरी, शब्बू पुत्र जमीर अहमद निवासी सियाली जागीर गजरौला जनपद अमरोहा बताया। तीनो के पास से दो हजार रूपये, एक अदद पेचकश व एक टूटा ताला मिला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।
– बरेली से कपिल यादव