बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रमियांपुर के एक घर में दीवार फांधकर घर मे घुस गया। आहट होने पर जागे परिजनों ने चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रमियांपुर निवासी मुकेश पुत्र नंदलाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर मे सो रहा था शुक्रवार की देर रात्रि एक चोर दीवार फांधकर घर मे घुस गया आहट होने पर वह और उसकी पत्नी जाग गई और चोर को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रहीस अहमद उर्फी कल्लू पुत्र रहमत खाँ निवासी ग्राम नौआनगला थाना भोजीपुरा बताया जबकि उसका एक साथी अजूब खां निवासी नौआनगला भोजीपुरा बाहर खड़ा था जो सीसीटीवी कैमरे मे मय तमन्चे के दिख रहा है। जब घर के अन्दर शोर हुआ तो वह भाग गया। उक्त चोरों का अन्य साथी भी था जो गांव के बाहर सफेद रंग का छोटा हाथी लेकर खडा था। शोर सुनकर बह भी भाग गया। पीआरबी 112 पर सूचना दी और पकड़े चोर को पुलिस को सौंपा। ग्रामीणों को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली। पीड़ित मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी जांच मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव