चेहल्लुम की तैयारियां शुरू, सिरौली में चेहल्लुम कल

बरेली/सिरौली। जनपद बरेली तहसील आंवला के कस्बा सिरौली में चेहल्लुम की तैयारियां शुरू हो गई है जहां ताजियेदार ताज़िए बनाने में मशरूफ नज़र आ रहे हैं तो दूसरी ओर बैण्ड बाजे ढोल ताशे वाले अपनी तैयारी कर रहे हैं इतना ही नहीं अखाड़े बलों भी अपनी प्रेक्टिस में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आपको बताते चलें कि हज़रत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाएं जातें हैं अलग अलग जगह पर अपने अपने रिवाज के मुताबिक चेहल्लुम मनाते हैं कहीं 39 वां दिन कहीं 40 वां दिन तो वहीं दूसरी जगह 41/42 वां दिन चेहल्लुम मनाते हैं चेहल्लुम मोहर्रम की तरह ही होते हैं जिसमें ताज़िए, ढोल ताशे का जुलूस अखाड़े का आयोजन इत्यादि जिसमें जगह जगह लंगर भी होता है लेकिन ढोल ताशे आदि को उलेमा मना फ़रमाते हैं लेकिन लोगों का मानना है कि यहां पूरानी परम्परा है खेर आज हम इस बात को छोड़ते हुए फिलहाल चेहल्लुम के परम्परा की बात करते हैं चेहल्लुम का मेला शाहबाद सिरौली मार्ग पर लगता है भारी जुलूस निकाला है मोहल्ला प्यास से लेकर सिरौली मेन मार्केट होते हुए शाहबाद मार्ग तक जुलूस निकालता है जिसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद होते हैं आज चांद रात है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है हर मोहल्ले में रौनक नजर आ रही है जिसके बाद कल चेहल्लुम होंगे।

संवाददाता अदनान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *