लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की इकाई का अध्यक्ष बदल दिया है. पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल को हटा दिया है. अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को सपा की यूपी इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सपा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि श्याम लाल पाल को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. बताया गया कि नरेश उत्तम पटेल के लोकसभा चुनाव में उतरने के चलते सपा ने श्याम लाल पाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. श्यामलाल पाल प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट के रहने वाले हैं. श्यामलाल पाल शिक्षाविद है और एक इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए हैं, पिछले लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं. नरेश उत्तम पटेल की कमेटी में उपाध्यक्ष थे. 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे. चुनाव लड़ने के कुछ दिनों बाद ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. समाजवादी पार्टी में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं. श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज के पार्टी नेताओं ने खुशी जताई.तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है और कहा है कि इससे पाल समुदाय के लोग अब इंडिया गठबंधन के साथ और ज्यादा संख्या में खड़े होंगे. श्यामलाल पाल आज लखनऊ में ही है वह देर रात या कल प्रयागराज आएंगे. प्रयागराज जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. नरेश उत्तम पटेल,लोकसभा चुनाव 2024 में सपा के टिकट पर फतेहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.