बरेली- नगर निगम के चुनाव मे लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर गौरव सक्सेना जी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन श्री चित्रगुप्त सेवा समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक अताउरर्हमान जी विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप जी व शमीम खां सुलतानी जी रहे।आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष जौनपुर से बरेली से पधारे डा0 इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को माला पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने अपने विचार मंच पर रखे।सभी ने खुले कंठ से पार्षद गौरव सक्सेना ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।