बड़ागांव/वाराणसी- पिंडरा तहसील क्षेत्र के पी.एच. सी. बडागांव परिसर में बृक्षारोपण अभियान के तहत चलाऐ जा रहे कार्यक्रम मे अपने सहयोगी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार और आस पास के बच्चों के साथ के साथ साथ अपने बच्चों को भी यह संदेश दिया कि पेड़ पौधे जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी प्रत्येक मनुष्य के काम आते है इसलिए हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम अपने जीवन में पांच पेड़ जरूर लगाऐ और पुत्र के समान उसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ले इस अवसर पर प्रभारीचिकित्साधिकारी डा शेर मुहम्मद ने कहा कि पेड़ पौधे मानव के साथ साथ प्रकृत को तो सुरक्षित रखते है और जल संचय मे भी सहयोग मिलता है।