चिकित्साधिक्षक के घर पर हजारों की चोरी

कोंच(जालौन) बीते गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्साधीक्षक डॉ आर०के०शुक्ला के सरकारी आवास से अज्ञात चोरों ने उस समय हाथ साफ कर दिया जब वह अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में इंदौर गए हुए थे मिली जानकारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ आर०के०शुक्ला अपना सरकारी में कई सालों से रह रहे है डॉ शुक्ला 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक छुट्टी लेकर अपने रिश्तेदार के इंदौर स्थित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे और उनके आवास पर एक चौकीदार रात्रि के समय लेटता था और उसका कपड़े एक साथी भी लेटता था दिनाँक 19 अप्रैल को रोज की भांति उसका चौकीदार भी शाम के समय उनके आवास पर आया जैसे ही वह गेट पर पहुचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला यह देखकर वह सकपका गया और इसकी सूचना उसने बगल में रह रहे डॉ दिनेश बर्दिया को दी तो वह मौके पर आ गए और ऊपर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे मिले और सामान बिखरा मिला तो इसकी सूचना दूरभाष द्वारा डॉ शुक्ला को दी गई बताया गया है कि अज्ञात चोर उनके आवास से एक भरा गैस सिलेंडर सैमसंग कम्पनी का टेबलेट एक खाली मोबाइल फोन एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड और 18 हजार रुपये नगद रखे हुए थे चोरी हो गए इस चोरी की खबर सुनकर कोतवाली के एसएसआइ मनोज सिंह भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और मौके वारदात पर गहन जांच पड़ताल की उधर इस चोरी की घटना को लेकर डॉ शुक्ला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *