चार सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने दिया परिचय, वैवाहिक पुस्तिका का भी विमोचन

बरेली। रविवार को श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी की ओर से मिनी बाईपास के एक बरातघर मे शुरू हुए दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कई राज्यों के युवक-युवती पहुंचे। पहले दिन करीब चार सौ युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया। इस दौरान सोसायटी की वैवाहिक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश, महालक्ष्मी, महाराज अग्रसेन के पूजन के साथ हुई। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अग्र समाज सदैव परोपकार करता रहा है और सेवा ही उसका संकल्प और ध्येय रहा है। सामाजिक समरसता में भी अग्र समाज ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वैवाहिक सम्मेलन जैसे आयोजन समाज को और सुदृढ़ और संगठित बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अग्रवाल सभा की ओर से मंच उपलब्ध कराए जाने की सराहना की। परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड से भी अग्रवाल समाज के लोग पहुंचे। बताया गया कि सम्मेलन में 600 से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों का पंजीकरण हुआ है जिनमें से पहले दिन लगभग 400 युवक-युवतियों का परिचय हुआ। सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल करेगे। जिसके बाद 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया जाएगा। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में बेटियों के रिश्ते के लिए आए कई लोगों की निगाह सरकारी नौकरी करने वाले युवकों को भी ढूंढती रहीं लेकिन एक भी युवक ऐसा नहीं मिला। अधिकांश युवक निजी कंपनी में कार्यरत थे या फिर व्यापार करने वाले। कुछ युवकों ने अपने परिचय में बैंक सेवा में होने की बात कहीं। युवकों ने परिचय के दौरान अपनी आर्थिक स्थिति के साथ वेतन और रुचियों की जानकारी साझा की। कई युवकों ने अभिभावकों का सम्मान करने और घरेलू लड़की को जीवनसंगिनी बनाने की प्राथमिकता जताई। युवतियों के शादी के बाद अपनी नौकरी या पढ़ाई जारी रखने पर अभिभावकों की सहमति से ही फैसला करने की भी बात कही। सम्मेलन मे श्रीअग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल, महामंत्री एडवोकेट दिनेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, संरक्षक विष्णु अग्रवाल सर्राफ, संरक्षक प्रेम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, महामंत्री एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल, परिचय सम्मेलन के संयोजक सुधीर कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आनंद गोयल, रश्मि अग्रवाल, डॉ. आरती, परिचय पुस्तिका संयोजक अरविंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, धन संग्रह संयोजक देवेश अग्रवाल, शोभित गोयल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *