चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

भदोही- नगर के दरोपुर काशीपुर स्थित बौद्ध मंदिर के समीप डीपी स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा चार दिवसीय रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन देर शाम किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिर्दय सम्राट युवा दिलो की धड़कन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीक़ी ने अपने कर कमलो द्वारा फीता काट कर किया। तत्पश्चात श्री सिद्दीक़ी को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया तो वहीँ आरिफ सिद्दीक़ी, समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए और श्री सिद्दीक़ी के स्वागत में आसमान की बुलंदियों पर आतिशी पटाखे छोड़े गए। इस दौरान श्री सिद्दीक़ी ने युवा खिलाड़ियों द्वारा एक ओवर फेंके गए गेंद को खेल कर उद्घाटन मैच को हरी झंडी दी गयी। उद्घाटन मैच लायन्स क्रिकेट क्लब कज़ियाना व भदोही ब्वायज काजीपुर के दरमियान खेला गया। वहीँ श्री सिद्दीक़ी ने खिलाड़ियों व मैदान में खचाखच भरी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी के बगैर किसी भी मैदान को फतह कर लेना, ना मुमकिन है। कहा प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले अंतर्जनपदीय खिलाड़ियों के साथ पूरी ईमानदारी होनी चाहिए। श्री सिद्दीक़ी ने कहा खेल से जहां शारीरिक बौद्धिक विकास होता है तो वहीँ लोगो को खेल के मैदान से ईमानदारी की सीख भी मिलती है। खेल हमें आपसी भाई चारा एक साथ मिल कर रहने की प्रेरणा देती है। कहा युवा अवस्था जागरूक अवस्था होती है जो समाज में फैली वैमनस्यता ईर्ष्या कटुता को समाप्त करने की क्षमता रखती है इसलिए खेल से जहां हमारे शरीर का सर्वांगीण विकास होता है तो वहीँ हमारे अंदर सामाजिक सद्भावना की उत्पत्ति भी होती है। कहा खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को खेल से ही निखारा जा सकता है जो आगे चल कर यही युवा देश का नाम रौशन करते है। खेल से हमें रोजगार के अवसर भी मिलते है। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद दानिश उर्फ़ रूमी सिद्दीक़ी वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाज सेवी ओरिएंटल आर्ट कवर के प्रबंधक इफ़्तेख़ार अहमद मुन्ना बेचन खलीफा मेराज खलीफा आफ़ताब आलम राशिद शमीम मो. अज़हरुद्दीन कमेंट्रेटर शालू आदि प्रमुख रूप से रहे।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *