बंडा/शाहजहांपुर-बंडा क्षेत्र के देवहना में साबरी ब्रिक फील्ड ईट भट्टे पर गढ़िया रसूलपुर का सोबरन पुत्र रामलाल 25 वर्षीय काफी दिनों से ईट भट्टे पर काम कर रहा था रविवार को लगभग 12:00 बजे शौच के लिए गया और शाम तक वापस नहीं आया तथा वापस ना आने पर उसकी माता प्रेमवती ने खोजबीन शुरू की लेकिन सोवरन का कुछ पता नहीं चल सका उसके बाद उसकी माताजी ने भट्टा मालिक को सोवरन के लापता होने की सूचना दी लेकिन मालिक ने मृतक की माता जी कि ओर कोई ध्यान नहीं दिया अगर भट्टा स्वामी ने समय से थाने में जानकारी दे दी होती तो जान बच सकती थी बुधवार के दिन लगभग 8:00 बजे तिन्दुआ निवासी शराफत अली अपना सरसों का खेत देखने गए वहां पर उन्होंने मृत पड़े शव को देखा और पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन मौत का कोई सुराग नहीं लग सका। मृतक के गले मे रास्सी का फन्दा लगा था शव को देखने से पता चलता था की उसकी बहुत ही बेरहमी से हत्या की गयी है मृतक के पास एक मोबाइल मिला। मृतक चार भाई बहन हैं बह सबसे छोटा था दो भाई बाहर रहकर काम करते हैं तथा एक बहन है जिसकी शादी रामलखन के साथ हुई है रामलखन भी भट्टे पर साथ में काम कर रहा था पुलिस ने मृतक के को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक की माता प्रेमवती का आरोप है की मैंने भट्टा स्वामी को मृतक के गायब होने की सूचना दी लेकिन भट्टा स्वामी ने किसी प्रकार की मदद नहीं की अगर वह सब सोबरन को खोजना शुरू करते तो हो सकता है उसकी जान बच जाती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता मृतक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।मौके पर सीओ जितेंद्र सिंह एवं अनुज तिवारी कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार देशराज वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ब्रिज लाल,शाहजहांपुर