बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा मे बुधवार को अजब नजारा देखने को मिला। एक बीमार परीक्षार्थी को फोन करके केंद्र पर बुलाया गया। जहां उसने चारपाई पर बैठकर परीक्षा दी। छात्रा के जज्बे को देखकर सभी उसकी प्रशंसा की। बुधवार को जब वह स्कूल मे कला की परीक्षा देने नही पहुंची तब केंद्र व्यवस्थापिका यासमीन परवीन ने छात्रा के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि वह बीमार होने के कारण निजी अस्पताल मे भर्ती है। यासमीन ने परिजनों से कहा कि वह किसी भी तरह छात्रा को लेकर आए। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापिका, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापिका ने छात्रा के लिए कैंपस में लगाई गई चारपाई तक पहुंचाया। उस पर लेटकर ही छात्रा ने किसी तरह से अपनी परीक्षा को पूर्ण किया। उसने केंद्र व्यवस्थापिका यासमीन परवीन व अन्य अध्यापिकाओं को शुक्रिया कहा। हिना शाहिद, सबीहा अजीज, रश्मि दिलशाद, शमीना परवीन, सुहाना परवीन, फरीद वारसी का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव