बरेली। दस दिन पूर्व अपनी चाची को भगा ले जाने वाले युवक और प्रेमिका चाची दोनों अपने परिवार के सामने हाजिर हुये और कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में रहना चाहते हैं। पति भी अपनी पत्नी को जबरदस्ती रखने को तैयार नहीं हुआ। पंचायत में फैसला सुनाया गया कि चाची और भतीजे की शादी करना चाहते हैं तो उन्हें मीरगंज छोड़ना पड़ेगा। प्रेमिका चाची अपने भतीजे प्रेमी की खातिर हमेशा हमेशा के लिये मीरगंज छोड़ने को राजी हो गयी और परिवार वालों ने दोनों की शादी करवाकर दोनों को हमेशा के लिये विदा कर दिया। पंचायत ने शादी के बाद क्षेत्र छोड़ने की शर्त रखी। दोनों के राजी होने पर पंचायत ने दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद दोनों बाहर चले गए। आपको बता दें कि क्षेत्र का व्यक्ति बाहर रहकर काम करता है। घर में उसकी पत्नी दो पुत्रियों के साथ रहती है। उसकी पत्नी के प्रेम संबंध पति के बड़े भाई के पुत्र से हो गए। दोनों ने साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाई। युवक दो सप्ताह पहले चाची को लेकर गायब हो गया। गत दिनों दोनों घर लौट आए। परिजनों ने उनसे बात की तो दोनों ने साथ रहने की जिद की। पति भी बेबफा पत्नी को छोड़ने को तैयार हो गया। पहले भी दोनों घर से गायब हो चुके हैं। मामले को लेकर पंचायत हुई। समझाने पर भी दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। पंचायत ने कहा युवक चाची के साथ शादी कर घर में नहीं रह सकते। पंचायत ने बाहर जाने की शर्त रखी। दोनों ने शर्त स्वीकार कर ली। पंचायत ने दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद युवक पत्नी बनी चाची को लेकर गांव छोड़ कर चला गया। इस मामले की क्षेत्र में चर्चा होती रही।।
बरेली से कपिल यादव