मिर्ज़ापुर -चाकू के बल पर किडनैप कर बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।किशोरी के तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरिफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेहरा चौकी क्षेत्र के एक गांव स्थित सोमवार की रात एक मनबढ़ पड़ोसी चाकू के बल पर अपहरण कर किशोरी को हवश का शिकार बनाया।आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद दूसरे दिन सुबह पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुँची तो घर वालों को आप बीती बतायी।आक्रोशित परिजन किशोरी को लेकर पटेहरा चौकी पहुँच गये।पीड़िता की लिखित तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।।सोमवार की रात मनबढ़ मौका पाकर चाकू के बल पर सिवान में सुनसान स्थान पर उठा ले गया।रात में दुष्कर्म करने के बाद घर वालो को कुछ भी न बताने की धमकी देता रहा।सुबह घर पहुँचने पर किशोरी ने घर वालों को आप बीती सुनायी।परिजन इस बार मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गये।पटेहरा चौकी इंचार्ज उमाशंकर गिरी ने बताया कि आज मुकदमा दर्ज हुआ है ।बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
चाकू के बल पर अपहरण कर किया बालिका से दुष्कर्म
