वाराणसी:-मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहा के समीप स्थित नाले के पास बुधवार की अपरान्ह लगभग 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि युवक देखने में अर्ध विक्षिप्त लग रहा था और बुधवार की सुबह ही काले रंग का बैग लेकर चांदपुर में आया था।लोगों ने बताया कि देखने में वह बीमार सा लग रहा था। अपरान्ह तकरीबन 3 बजे नाले में उसका पैर घुसा हुआ था और सिर नाले के ऊपर था।लोगों ने पानी का छींटा मारकर देखा तो युवक मृत था।लोगों ने इसकी सूचना मडुवाडीह पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार संकलन तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।मृतक ने स्लेटी रंग का पुराना सूट और खाकी रंग का पैंट पहन रखा था।
रिपोर्ट-:श्रवण भारद्वाज लोहता