चहुंओर रही बुद्वम् शरणम् गच्छामि की गूंज, किया खीर का वितरण,जगह-जगह हुए कार्यक्रम

बरेली। दुनिया को शांति, अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध के जन्मदिन पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बुद्ध के दिखाए गये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। गुरूवार को गांधी उद्यान के सामने स्थित गौतम बुद्ध पार्क में स्थित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रातः नौ बजे अनुयायियों द्वारा वंदना की गई। वंदना के बाद भिक्षु द्वारा भगवान बुद्ध से संबंधित प्रवचन दिये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध में अंहिसा और परोपकार की भावना को जनमानस मे जगाया। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के ही दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बोधगया मे भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे रनवीर सिंह, हरपाल सिंह सहित तमाम लोगो का योगदान रहा। डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष रनवीर सिंह ने बताया कि त्रिविध पावन बुद्ध पूर्णिमा 2586वीं अन्तर्राष्ट्रीय बेसाक महोत्सव के मौके पर महानगर, अशरफ खां छावनी व गौतम बुद्ध पार्क मे खीर वितरण का आयोजन भी किया गया। वही थाना नवाबगंज क्षेत्र मे गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कस्बे के पार्क में डॉ. आंबेडकर पार्क विकास समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुंवर सेन, रामकरन लाल, हरस्वरुप गौतम, राजेश गौतम, पूर्व सभासद हरीश सागर, अमित कुमार, देवेन्द्र पाल सिंह, रोशनलाल, ओमेन्द्र देव आर्य एडवोकेट आदि थे। उधर, ठिरिया सैदपुर गांव में भी दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध वंदना से किया गया। बाद में लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इसमें सोसायटी के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, विजयपाल, सुनील कुमार, रामदास, रमेशचन्द्र, धर्मपाल, राधे श्याम, जगत बौद्ध, संजीव कुमार आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *