चन्द्रशेखर विज्ञान पार्क का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मध्यप्रदेश- अलीराजपुर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चन्द्रशेखर विज्ञान पार्क अलीराजपुर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती के चित्र का पूजन करते हुए फीता काटकर विज्ञान पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां लगे वैज्ञानिकों के चित्र एवं मॉडल्स के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा, कृषि राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, विधायक नागरसिंह चौहान, विधायक माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीराजपुर के परिसर में एक एकड क्षेत्रफल में निर्मित इस विज्ञान पार्क के विज्ञान के 40 से अधिक मॉडल्स, साइंस गैलरी आदि स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री चौहान के साइंस पार्क आगमन पर विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्दौर कमिश्नर राघवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक इन्दौर झोन अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विज्ञान पार्क समिति सदस्यगण आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।
– दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी, नलखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *