जिले को अपराध मुक्त व जनता को भयमुक्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों था वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गुरुवार को जनपद की शहाबगंज पुलिस ने पूर्व मैं गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अभियुक्तों कोशहाबगंज के ब्लॉक मुख्यालय के गेट के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया । पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इम्तियाज अली चकिया थाना क्षेत्र भीषमपुर व शाहिद अफरीदी बबुरी थाना क्षेत्र के चितौरी गांव का निवासी है । बता दें कि जिले में पुलिस द्वारा व्यापक पैमाने पर अब तक वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला गया है। जिससे जनपद में वारंटियों व वांछित अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है।
-सुनील विश्राम