गाजीपुर – गंगा नदी में नहाते वक्त चचेरे भाइयों समेत तीन छात्रों के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। डूबे छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो छात्रों की तलाश गोताखोरो द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार बक्सर के डेहरी निवासी गोपाल कुशवाहा (25) एवं नितेश कुशवाहा (24) अपने एक अन्य साथी गोलू कुशवाहा के साथ शहर के महादेवा घाट स्थित गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी वक्त गहरे पानी में जाने से तीनों युवक डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा काफी तलाश के बाद गोपाल का शव बरामद कर लिया गया है जबकि नितेश और गोलू की तलाश गोताखोरों द्वारा करवाई जा रही है। गोपाल और नितेश आपस में चचेरे भाई है। गोपाल पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र है जबकि नितेश सहजानंद पीजी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, वहीं गोलू कुशवाहा इंटर के बाद कोचिंग करता था। तीनों छात्र गोरा बाजार इलाके में किसी लाज में रहते थे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट