*24 घंटे में भारी बरसात का सरकारी अलर्ट
बाड़मेर/राजस्थान- अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का असर आज शाम से राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है। बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर में मौसम बदला। आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जालोर जिले के सांचौर में 3 बजे बाद अचानक हवा चलने लगी। वहीं बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ।
जैसलमेर के भी भणियाणा के झाबरा गांव में हल्की बारिश शुरू हुई। गुजरात बॉर्डर से सटे सांचौर के डूंगरी गांव में सबसे पहले इसका असर देखने को मिला। इसके अलावा आस-पास के करीब 36 गांवों में हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं बाड़मेर के गुड़ामालानी और इसके आस-पास इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इससे पहले ही दोनों जिले के जिला प्रशासन की ओर से बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। इधर, बुधवार शाम को सचिवालय में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर रिव्यू किया गया। बताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर संभाग में दिखेगा। यहां भारी से अति भारी बारिश (200MM या उससे ज्यादा) की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। राहत और बचाव के लिए SDRF, NDRF की 9 कंपनियां अलग-अलग जिलों में तैनात की गई हैं।
– राजस्थान से राजूचारण