घूमने आया युवक मथना बैरियर नहर में नहाते समय डूबा

पीलीभीत- सिद्ध बाबा घूमने आया युवक अपने दोस्तों के साथ मथना बैरियल नहर में नहाते समय डूब गया। पीलीभीत निवासी शिवा उम्र 18 वर्ष पुत्र शंकरलाल रविवार को अपने दोस्तों के साथ सिद्ध बाबा मेला घूमने आया था दोपहर में शिवा अपने दोस्तों के साथ मथना बेरियल बड़ी नहर पर नहा रहा था तभी अचानक शिवा पानी में डूब गया परिजनों ने बताया कि शिवा के दोस्तों ने उन्हें शिवा के डूबने की खबर शाम को दी जिस पर परिजन फौरन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए रात में परिजनो ने शिवा की काफी तलाश की परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस डूबे युवक को तलाश करने में लगी रही जमुनिया चौकी इंचार्ज सतवंत सिंह ने बताया कि डूबे हुए युवक की तलाश जारी है किंतु नहर में पानी ज्यादा होने के कारण गोताखोर युवक को तलाश नहीं कर सके सोमवार सुबह बड़ी नहर को बंद करवा दिया गया है पानी कम होने पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा ।

एसएसबी टीम ने सर्च अभियान चलाया

नहर में डूबा युवक के मामले में एसएसबी टीम का सर्च अभियान चालू युवक की तलाश लगातार जारी है मौके पर पुलिस बल के साथ SSB टीम भी मौके पर पहुंची लगातार सर्च जारी है लेकिन डूबने वाले की अभी कोई पता नहीं लगा पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *