हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव गुलड़िया महीपत निवासी नरेश के इकलौते बेटे हिमांशु (16) की शनिवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गांव मे आत्महत्या की चर्चा है। बताया जा रहा है कि किशोर परिवार से नाराज होकर घर से गया था। ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। नरेश किच्छा मे प्राइवेट नौकरी करते है। वही किराये का मकान लेकर वह परिवार के साथ रहते है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा बेटा हिमांशु व दो बेटियां खुशबू व प्रियांशी हैं। हिमांशु किच्छा के ही एक स्कूल मे कक्षा 10 का छात्र था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह परिवार से नाराज होकर घर से निकला था।।उसने बहेड़ी के डंडिया गांव के समीप ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह उसका शव पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को बुलाया। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।।
बरेली से कपिल यादव