सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र में कैंफर फैक्टरी के स्टोर इंचार्ज की पत्नी का शव रविवार को छत के कुंडे से लटका मिला। पति उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए। वहां हंगामा कर दिया। सीबीगंज व सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुभाषनगर के प्रगतिनगर करगैना कॉलोनी निवासी यशवीर सिंह (37) अपनी पत्नी आरती (35) के साथ सीबीगंज की कैंफर एंड एलाइड प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्टरी परिसर स्थित सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी मे साथ रहते है। रविवार को यशवीर ड्यूटी गए थे। शाम को वह ड्यूटी से लौटे। यशवीर के मुताबिक आरती का शरीर छत के कुंडे से लटका नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना सीबीगंज पुलिस को दी। इससे पहले वह पत्नी को उतारकर सुभाषनगर के करगैना रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आरती के मायके वाले मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।।
बरेली से कपिल यादव