Breaking News

घरेलू विवाद मे पति ने पत्थर से कुचलकर की पत्नी की हत्या, बेटी ने पिता के खोले राज

भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा गांव मे मंगलवार को पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पत्थर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। स्कूल से लौटे बच्चों ने मां को खून से लथपथ पड़ा देखा तो चीख-पुकार मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। देवचरा गांव मे मंगलवार की दोपहर पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति ने 42 वर्षीय पत्नी प्रेमवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पास मे रखा भारी पत्थर उठाकर प्रेमवती के सिर पर मार दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर थाना भमोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके पर जांच पड़ताल की। प्रेमवती की 14 वर्षीय बेटी तनु ने पुलिस को बताया कि पिता कभी-कभार मजदूरी करते थे। काम मिलने पर जो कमाई होती थी। उसे शराब में उड़ा देते थे। घर चलाने के लिए मां के पास रुपये नही होते थे। इसी बात को लेकर अक्सर मां व पिता के बीच झगड़ा होता था। मंगलवार की सुबह मां ने खाना बनाकर उसे व उसके दोनों भाइयों को स्कूल भेज दिया था। जब वह घर लौटकर आए तो देखा मां के सिर व मुंह पर चोट लगने से खून बह रहा है। इंस्पेक्टर भमोरा प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि देवचरा निवासी दिवारीलाल की चार बेटियां व दो बेटे हैं। तीन बेटियों की वह शादी कर चुका है। दो बेटे अनमोल (12) व प्रमोद (11) वर्ष अपनी 14 वर्षीय बहन तनु के साथ मंगलवार सुबह स्कूल गए थे। घर पर दिवारी लाल व पत्नी प्रेमवती (42) अकेले थे। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। आगे बताया कि शव के पास से एक खून से सना पत्थर बरामद किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वही सीओ आंवला ने कहा कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगाई गई है। इस घटना ने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए है। वही घटना के बाद गांव मे मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *