*लखनऊ के छात्र लेंगे हिस्सा
* 1 अक्टूबर को होगा ग्रैंड फिनाले
लखनऊ- पर्यावरण की बात आते ही मन मे चिंता होने लगती है, क्यूंकि जैसे जैसे वक़्त बढ़ रहा है, कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा. इसी को केंद्र मे रख कर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और जननी फाउंडेशन एक अभियान की शुरुआत कर रहा है, जिसका नाम है “ग्रीन रेवोलुशन”. इस अभियान के अंतर्गत सेमिनार, मैराथन और ग्रैंड फिनाले के तौर पर एक फैशन शो का आयोजन किया जायेगा जिसकी थीम पर्यावरण होगी।
विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की ग्रीन रेवोलुशन के द्वारा वह शहर के चुनिंदा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज मे जा कर बच्चो को पर्यावरण के बारे मे जागरूक करेंगे और साथ ही साथ उनको इस अभियान मे लाने के लिए उनका चयन भी करेंगे और उनको मौका देंगे ग्लैमर इंडस्ट्री मे अपने पैर जमाने का.
जननी फाउंडेशन के आदित्य द्विवेदी के मुताबिक ग्रीन रेवोलुशन पर्यावरण और फैशन का एक ऐसा समावेश है जिसके द्वारा न केवल हम पर्यावरण सुधार मे एक सकारात्मक पहल कर सकते है, इसके अलावा उन बच्चो को एक मंच भी मुहैया करा सकते है जो ग्लैमर इंडस्ट्री मे अपना झंडा गाड़ना चाहते है.
ग्रीन रेवोलुशन के समन्वयक निहिल श्रीवास्तव, मुज़्ज़म्मिल रेहमान, तनय
सैगल, स्पर्श गुप्ता, अमित पाण्डेय, आशावादी एंकर ज़ैन और विवेक तिवारी जो नयी प्रतिभाओ को ढून्ढ कर लाएंगे काफी उत्साहित है यह कांटेस्ट समाज मे एक नयी क्रांति लाएगा।
ग्रीन रेवोलुशन की शुरुआत 8 सितम्बर से होगी और ग्रैंड फिनाले 1 अक्टूबर को होगा।