ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकासखंड के 12 ग्राम पंचायतो में लगेगी जन चौपाल

आजमगढ़ मार्टिनगंज – दीदारगंज विधानसभा के अंतर्गत मार्टीनगंज में स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे दिनांक 24 मई को दिन मे सुबह 10 बजे आहूत की गई । जिसमें ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 12 गांव में जन चौपाल के माध्यम से गांव वासियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के
संबंध में जानकारी दी जाएगी । मार्टीनगंज स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण के तहत चयनित विकासखंड के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराया जाएगा तथा विकास खण्ड के समस्त अधिकारियो द्वारा ग्राम पंचायत के समग्र विकास की रूपरेखा तैयार कर लाभान्वित करने का कार्यक्रम तय किया गया है जिसमें प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में विकास खंड स्तर के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा समस्त विषयों पर ग्राम वासियों को संगठित करने की व्यवस्था की गई है । इस पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ का आह्वान
किया गया है कि इस जन चौपाल को सफल बनाने के लिए जुट जाएं ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जन जन तक पहुंच सके और उनको इससे लाभ प्राप्त हो सके । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ठाकुर प्रसाद सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जयप्रकाश जायसवाल , भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग बहादुर सिंह , हरगोविंद सिंह , इन्द्र पति सिंह , संयोजक अभिषेक यादव , रामअचल राजभर , भानु गुप्ता , समर बहादुर सिंह , ज्योति प्रसाद सिंह , पंचम भारती , मनोज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *