कोंच(जालौन) शासन के सख्त निर्देशो के बाद गाँव मे अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है इसी क्रम में तहसील के ग्राम अंडा में उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी ने अवैध कब्जे और गाँव मे जमा अतिक्रमण रास्ता साफ कराया यहां अंडा में सार्वजनिक स्थानों जैसे मोक्षधाम खलिहान नाला चक्ररोड रास्ते में बड़ा अतिक्रमण को अपनी देखरेख में हटवाया वही तहसीलदार भूपाल सिंह ने भी ग्राम बरहा और भडारी में पुलिस की मौजूदगी में जमा अतिक्रमण हटाया और गाँव मे जमा वर्षो पुराना अतिक्रमण को साफ कराया यहां बने कब्रिस्तान को भी गाँव के लोगो द्वारा कब्जा कर लिया था उसे कब्जा मुक्त कराया अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गाँव मे खूब हो हल्ला मचा रहा लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने एक बात भी नही सुनी और अतिक्रमण को अपने सामने ही बिना भेदभाव के साफ करवाया फिलहाल इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से अभी कई ऐसे गाँव रह गए है जिन गांवों में आज भी बड़े पैमाने पर गाँव के रसूखदार लोग अतिक्रमण करके अपनी दबंगई दिखा रहे हैं
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर