बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत बढ़ेपुरा मे ग्राम चौपाल के दौरान पंचायत भवन पर फैमिली आईडी बनाई गई।इसके साथ ही एडीओ पंचायत रविकांत यादव व सचिव अक्षय गुप्ता ने गांव में घूमकर फैमिली आईडी बनाने के लिए जागरूक किया। खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने बताया कि फैमिली आईडी कार्ड शासन द्वारा शुरू की गई एक पहल है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक परिवार की पहचान और उनके विवरण को एक ही प्लेटफॉर्म पर संगठित करना है। इसके चलते दर्जनों ग्रामीणों ने सचिव और पंचायत सहायक की मदद से फैमिली आइडी बनाई। एडीओ पंचायत रविकांत यादव ने बताया कि फैमिली आईडी कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सचिव और पंचायत सहायक की है। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है। वे फैमिली आइडी मे पंजीयन कर सकते है। इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विधवा, दिव्यांग और पेंशन धारकों को प्राथमिकता दी जाती है। इस दौरान ग्राम प्रधान रूपचन्द्र राजपूत, सीएम फैलो अवधेश कुमार, दीपक गंगवार के साथ अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव