ग्राम का विकास कार्यों में जमकर हो रही है मनमानी:ग्रामीणों ने लगाये प्रधान पर आरोप

लखीमपुर खीरी-मोहम्मदी- विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवास, शौचालय, राशन कार्ड आदि की मांग की है ।वताते चले ग्राम भोगियापुर के ग्रामीणो ने व्लाक पर आकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है पेंशन पा रहे लाभार्थियों के पेंशन काटने के लिए जिंदा व्यक्ति को भी मृत दिखा दिया गया ।जिसमे ग्रामीणो ने बताया है कि गाॅव के प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते विकास कार्य को सुचारू ढंग से नही किया जा रहा है ।शौचालय आदि भी पात्रो को न देकर मनमाने तरीके से दिया जा रहा है ।गाॅव मे साफ सफाई की व्यवस्था नही हो रही है । ग्रामीणो ने यह भी बताया कि गाॅव मे सफाई कर्मी कभी देखने को नही मिलता है और न ही गाॅव साफ सफाई ही होती है ।गाॅव मे गंदगी होने से बीमारियो का खतरा बराबर बना रहता है । आवासो को भी पात्रो को नही दिया जा रहा है ।पानी के लिए लगे हैण्ड पम्प भी शो पीस वनकर रह गये है ।नाली ,खण्जा आदि भी अपने तरीके से वनवाने का निर्णय ले लिया जाता है ।परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए भी ग्रामीणो को महीनो चक्कर काटने पडते है ।राशन आदि लेने के लिए ग्रामीणो को दिक्कत का सामना करना पडता है । उचितदर विक्रेता के यहाॅ पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी कभी नजर नही आते है ।ग्रामीणो की समस्या को सुनने वाला कोई नजर नही आरहा है । ग्रामीणो ने गांव की समस्याओ को कईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया परन्तु अभीतक कोई सुधार होता दिखाई नही दे रहा है ।ग्रामीणो ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *