ग्रामीण बैंक शाखा के बाहर भाकियू का धरना प्रदर्शन, बैंक मैनेजर पर अवैध वसूली आरोप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडल अध्यक्ष अरुण राठी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। धरने की सूचना पर बैंक मैनेजर बैंक ही नही आए। सूचना पर पहुंचे को सीओ हाईवे नितिन कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौपा। सीओ ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को किसानों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बुखार मैनेजर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिह राठी के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने बैंक के बाहर दड़ी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है की बैंक मैनेजर ने किसानो को डेयरी लोन देकर 25000 हजार रूपए की अबैध बसूली की। जब किसानो ने डेयरी लोन लिया तब बैंक मैनेजर ने खाली बाउचर पर किसानों के हस्ताक्षर करवा लिए और खाते से 25000 हजार निकाल लिए। साथ ही कहा यह हमारी कमीशन है। किसानों के घर जब एक लाख चालीस हजार का नोटिस पंहुचा तब बात उजागर हुई। सूचना पर बैंक मैनेजर अमर गुप्ता बैंक ही नही आये। मौके पर पहुचे सीओ हाइवे नितिन कुमार को ज्ञापन सौंपा। सीओ ने आश्वासन दिया की उच्चधिकारी से बात कर जांच कर जल्द कार्यवाही की जायेगी। मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार, फुरखान खान, आसिफ, फजील, प्रेम, रेहान, अकरम, अरविन्द, दानिश, हितेश, गौरव, विवेक, हरद्वारी, राजपाल, धनपाल, माया देवी, हीराकली, सरिता आदि किसान मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *