बाड़मेर/राजस्थान- आमजन को समर्पित चिकित्सा सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले स्वर्गीय मोहन सिंह भाटी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की प्रथम पुण्यतिथि पर लालानियों की ढाणी मगरा बाड़मेर की बडे़ बुजुर्गों और समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया lजिसमे लालानियो की ढाणी और आस पास के समस्त ग्रामवासियों सहित अनेक युवाओं ने बढ़ चढकर रक्तदान किया l जसपाल सिंह डाभी ने कहा कि चिकित्सा सेवा करने में कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अपने परिवार की तरह मरीजों से व्यवहार करने से मरीजों में अपनापन ता जिन्दगी अमीट छाप छोड़ देते हैं उन्हें याद करने से पहले लोगों में उनके प्रति अश्रु धारा बह जातीं है।
रक्तदान शिविर में भ्राता हरी सिंह व मोहन सिंह के पुत्र ओम सिंह ने स्वर्गीय मोहन सिंह भाटी की तस्वीर पर फूल मालाएँ और पुष्प अर्पित कर याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय भाटी ने चिकित्सा सेवा में रहते हुए बड़ी लगन और मेहनत से लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की थी l जिनको आज भी गावों के लोगो द्वारा सराहया जा रहा है , उन्होंने अपने जीवनकाल में हमेशा आमजन की सेवा को ही सर्वोपरि रखा था l जिसके मध्य नजर आज गांव वालों के द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर पचास यूनिट रक्तदान कर उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान गांव के समस्त युवाओं के साथ मंगल सिंह,जुगत सिंह, लूण सिंह, चनण सिंह, राम सिंह, हाकम सिंह, छगन सिंह, गजे सिंह,प्रताप सिंह , लील सिंह,ईश्वर सिंह ,शंकर सिंह,रमेश सिंह इंदा, कमल किशोर माली उपस्थित रहे l कैंप में मेडिकल विभाग से डॉक्टर स्वरूप सिंह भाटी, धर्म नारायण डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन घनश्याम सिंह लैब सहायक, जोगेंद्र कुमार माली जन संपर्क अधिकारी, शिवलाल काउंसलर,खेता राम माली वाहन चालक,मदन लाल हेल्पर की सराहनीय सेवा रही l रक्तदान शिविर में आने वाले सभी महानुभावों का लालानियों भाटी परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
– राजस्थान से राजूचारण