आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मे डालमिया ग्रुप की ओर से चीनी मिल प्रस्तावित है। सरकार छोटी और अलग-अलग जमीन को एकत्रित करने के लिए गांवों में चकबंदी कराती है। ताकि एकत्रित जमीन का किसान आसानी से लाभ उठा सके। चकबंदी विभाग की लेट लतीफी आदि से परेशान किसान चकबंदी से कतराने लगे है। चीनी मिल अपने लाभ के लिए गांव मे चकबंदी कराने का आदेश विभाग से ले आए। जिसकी सूचना पर रविवार को इस्माइलपुर गांव मे चकबंदी होने पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन मे एक बैठक कर प्रस्ताव का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही उनके पास बहुत कम जमीन है। अधिकांश जमीन फैक्ट्री मे निकल चुकी है। ऐसे मे छोटी जमीनों को अलग-अलग बांटे जाने से ग्रामीणों को नुकसान होगा। जिससे परिवार की स्थिति और खराब होगी। अधिकांश ग्रामीणों ने चकबंदी के प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर डालमिया ग्रुप की ओर से जनरल मैनेजर मुकेश सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी कौशल कुमार सिंह, दिनेश पाल रोजगार सेवक, जयपाल सोवरन लाल, भगवान दास, रणवीर सिंह, वेदपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्यवीर पाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव