ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से युवाओं को मिलेगे रोजगार के नए अवसर, धरातल पर आए 274 निवेश प्रस्ताव

बरेली। सोमवार को ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) जीआईसी ऑडिटोरियम में शुरू हुआ। कार्यक्रम के जरिए 31350 करोड़ के 274 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे। आने वाले दिनों मे बरेली के युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए उन्हें शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बरेली शहर की दशा को 30 हजार करोड़ के निवेश से सुधारा जाएगा। बरेली मे निवेशक कई नए प्रोजेक्ट, फैक्ट्रियों को लगाकार युवाओं को रोजगार देंगे। जिसमें बरेली को एक फूड पार्क, आईटी पार्क जिसमें 500 युवाओं को इंजीनियर बनने का मौका मिलेगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि बरेली जिले मे पिछले साल हुए इन्वेस्टर्स समिट में 632 निवेशकों ने 44,798 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया था। इनमें से 274 प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 उद्योग में उत्पादन भी शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर संतोष गंगवार, कमिश्नर, डीएम और संयुक्त आयुक्त उद्योग के हाथों सभी निवेशकों का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में बरेली का मान देश से लेकर दुनिया तक बढ़ाने के लिए दो प्रमुख निवेशकों का भी सम्मान किया गया। इसमें एरोमेटिक एंड एलाइड इंडस्ट्री से गौरव मित्तल और हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स से मोहित आनंद को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्बन सर्किल से मुकुंद पाण्डेय और एसएनजी बायोगैस से अमन तिवारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे इसके पश्चात लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *