लखीमपुर खीरी- तहसील निघासन क्षेत्र के ग्राम गौरिया के प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसमें छप्पर डालकर जानबर बांध कर व भूसा भर कर स्कूल में गंदगी फैलाई जाती है अतिक्रमण के कारण स्कूल का रास्ता भी बंद है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कई बार करने पर तहसीलदार निघासन द्वारा मौके की जांच कर कब्जेदार को 1 सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई थी परंतु 3 माह बीत जाने के बाद भी कब्जेदारों ने तहसीलदार के आदेश को हवा में उड़ा कर अभी तक जमीन खाली नहीं की है और अब भी अवैध कब्जा जमाए हुए हैं। अब तहसीलदार महोदय ने भी मौन धारण कर लिया है जब कि सरकार एंटी भू माफिया अभियान छेड़ कर जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाकर उनको मुक्त करवा रही है ताकि जमीनों का उचित इस्तेमाल किया जा सके,देखना है जिला प्रशासन कब तक विद्यालय से कब्जा हटवाकर दबंग भूमाफिया से सरकारी जमीन मुक्त करवाता है !इस कारण ग्राम वासियों में भी रोष व्याप्त है जो किसी भी समय एक आंदोलन का रूप ले सकता है!
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…