*चार अगस्त को कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम में जीत था गोल्ड मेडल
*सोरांव के अब्दालपुर गांव में खुशी का माहौल
सोरांव, प्रयागराज- सोरांव के अब्दालपुर खास निवासी एथलीट बबिता पटेल ने चार अगस्त को कनाडा में आयोजित विश्व पुलिस गेम में स्वर्ण पदक जीता था। जीतने के बाद वह पहली बार गांव आई तो उसका भव्य स्वागत किया गया।प्रयागराज स्टेशन से वह खुली जीप में आई। इस दौरान लोगों ने कई स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
सोरांव के अब्दालपुर गांव निवासी बबिता पटेल ने कनाडा में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पुलिस गेम में चार अगस्त को पोलवाल्ट प्रतियोगिता में 3.52 मीटर ऊंची छलांग लगाकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इस जीत की जानकारी गाँव पहुँची तो लोगों ने परिवार के सदस्यों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया था।इस समय बबिता दिल्ली स्थित सीआईएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात है। रविवार को बबिता पटेल जब अपने प्रशिक्षक घनश्याम यादव के साथ प्रयागराज स्टेशन से खुली जीप से अपने गांव के लिए निकली तो जगह जगह लोगों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया। गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने तहेदिल से उसका स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं अपना दल के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र सिंह पटेल, अपना दल के जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव पटेल, जिला पंचायत सदस्य अंकेश पटेल, प्रवीण तिवारी, भाकियू के प्रदेश सचिव राजकुमार पटेल, ग्राम प्रधान क्रांति देवी आदि रहे।
दर्जनों मेडल है बबिता के नाम
बबीता पटेल ने इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित आल इंडिया पुलिस गेम प्रतियोगिता के पोलवाल्ट में गोल्ड मेडल, उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में गोल्ड मेडल, गुंटूर में संपन्न हुए 35 वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, पंजाब के पटियाला में आयोजित सीनियर इंटर स्टेट प्रतियोगिता के पोलवाल्ट में ब्रॉन्ज मेडल सहित कई अन्य इनाम अपने नाम किए हैं।