बरेली। पीलीभीत बायपास पर हुए गोलीकांड के मामले मे पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने घटना वाले दिन बदमाशों को तमंचे मुहैया कराए थे। दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इधर ,पुलिस ने शनिवार रात को मुठभेड़ में पकड़े गए केपी यादव व सुभाष को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पीलीभीत बाईपास पर 22 जून को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 21 अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाए हैं। इनमें हाफिजगंज के रिठौरा कस्बे के खाता गांव निवासी धनुष यादव उर्फ गुर्गा के अलावा किला के सुर्खा चौधरी कस्बा निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला भी शामिल है। पुलिस को पता चला था कि इन्हीं दोनों लोगों ने घटना वाले दिन लड़कों को तमंचे मुहैया कराए थे। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एयरफोर्स ग्राउंड के पास वैसपुर गुलड़िया नहर के किनारे दोनों आरोपी एक सेंट्रो कार से कही जा रहे हैं। यहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को घेर लिया। मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के घुटनों से नीचे गोली लगी। वहीं सिपाही आशीष शुक्ला के घायल होने का दावा किया जा रहा है। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस बरामद किए। सफेद रंग की सफेद सेंट्रो कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। इस पर नंबर नहीं था। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर बदमाश हैं। इनमें मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि जबकि धनुष यादव पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। इधर, पुलिस ने शनिवार रात को मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर केपी यादव व सुभाष को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव