गोपीखाड़ नदी ने मचाया कहर:दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

*चूल्हा चौकी बंद , माल मवेशियों के साथ उचे स्थानो पर शरण लेने को मजबूर ग्रामीण

बिहार /मझौलिया- मझौलिया पंचायत स्थित हरिपकड़ी वार्ड नम्बर 11 में गोपी खाड़ नदी ने कहर मचाना शुरू कर दिया है । बाढ़ का पानी दर्जनों ग्रामीणों के घर मे घुस गया है । जिसको लेकर चुलहा चौकी बंद है तथा ग्रामीण माल मवेशियों को लेकर उचे स्थानो पर शरण लेने को मजबूर है । वार्ड सदस्य बिपिन खरवार ,काशी पासवान , राजेश पासवान , अखिलेश पासवान , कुंदन पासवान , राम बालक पासवान , जलील मिया , भुवन पासवान , मुसमात लालमती आदि ने बताया कि बाढ़ के पानी मे विषैले कीड़े मकोड़े आ रहे है । जिससे जान का भय बना हुआ है । पिछले 5 दिनों से चुलहा चौकी बंद है। मचान तथा उचे स्थानो पर शरण लेने को मजबूर है । लेकिन इस आफत में कोई भी जनप्रतिनिधिय सहित प्रशासनिक अधिकारी हमलोग का हाल चाल जानने पूछने तक नही आया है । एक तो वैश्विक आपदा कोविड 19 की मार हम झेल ही रहे थे तो उसके बाद महंगाई और अब बाढ़ ने हमलोगों को पूरी तरह बर्बाद कर के रख दिया है । हमलोगों के सामने खाने के लाले पड़ गए है । ग्रामीणों का गुस्सा बिशेष कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से है जो सिर्फ चुनाव के समय बड़े बड़े दावे करते हुए वोट मांगने दरवाजे तक आते है और हाथ जोड़ते है। लेकिन बिपदा की घड़ी में सारे वादे भुलाकर हमारे दुखो से बे खबर रहते है । इस संदर्भ में अंचलाधकारी सूरज कांत ने बताया कि जाँच कराकर विभागीय निर्देशा अनुसार आवश्यक कदम उठाया जायेगा ।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *