गैरसैंण राजधानी की माँग को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड की स्थाई गैरसैंण राजधानी की माँग को लेकर आंदोलन प्रदेश भर में
फैलता जा रहा है। आंदोलन के कारण डरी-सहमी सरकार आंदोलन को कुचलने का पूरा प्रयास कर रही है। यही वजह है कि सरकार ने गैरसैंण के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस सबके बाबजूद आंदोलनकारियों के हौसले बुलंद हैं।

वहीं श्रीनगर में आंदोलनकारी संजय घिल्डियाल जी का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी है। उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट आई है। अनशनकारी उमा घिल्डियाल के स्वास्थ्य में भी गिरावट दर्ज की गई है। गैरसैंण में भी आंदोलनकारी अनशन पर बैठे हैं।
कर्णप्रयाग, थराली, चौखुटिया, अल्मोड़ा, पिथोरागढ़ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में आंदोलन गति पकड़ रहा है। कल 20 मार्च से 28 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है। सरकार ने सत्र के दौरान गैरसैंण स्थायी राजधानी का प्रस्ताव पारित नहीं किया आंदोलनकारी सरकार के ख़िलाफ़ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सभी आंदोलनकारी साथियों से आग्रह है कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में गैरसैंण पहुँचे।
– इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *