आंवला, बरेली। गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में तेज हवा के चलते तारों की स्पार्किंग से होने वाली आग की घटनाओं से बचाव के लिए राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर कौशल कुमार सिंह ने विद्युत सप्लाई का शेड्यूल बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विद्युत सब स्टेशन अलीगंज के आंवला से पिपरिया फीडर 11 केवी एचटी की पीटीडब्लू लाइन के तार अत्यंत जर्जर स्थिति मे है। ऐसे मे अक्सर तार टूट जाते हैं क्योंकि क्षेत्र मे अधिकांशत गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। 15 से 20 दिन में गेहूं की फसल कट जाएगी। ऐसे मे दिन में तेज हवा, गर्मी आदि से तार टूटने पर चिंगारी फसल पर गिरने से क्षति हो सकती है। क्षेत्र के गेहूं किसानों के हित मे विद्युत लाइन का शेड्यूल रात्रि मे करने की अधिक्षण अभियंता बरेली को पत्र लिखकर मांग की है। जिससे विद्युत लाइनों द्वारा लगने वाली आग से फसल के नुकसान को बचाया जा से सके।।
बरेली से कपिल यादव