भोजीपुरा, बरेली। भोजीपुरा के पास गेटमैन को क्रासिंग केबिन मे बंधक बनाकर बदमाश लाखों की सिग्नल केबिल मैजिक मे भरकर ले गए। सूचना मिलने पर आरपीएफ जीआरपी और सिविल पुलिस मे खलबली मच गई बड़ी संख्या मे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और गेटमैन से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली बदमाशों की तलाश को टीम लगाई गई है। थाना इज्जतनगर रेल मंडल की नैनीताल रोड स्थित क्रॉसिंग संख्या- 230 रिठौरा रोड पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। क्रासिंग पर गेटमैन देवेंद्र की ड्यूटी थी। शनिवार की सुबह 3:30 बजे 8- 10 बदमाश हथियारों से लैस क्रासिंग केबिन मे घुस गए। देवेंद्र को मारा पीटा और केबिन में ही बंधक बना लिया। 700 रूपए लूट लिये। बदमाशों ने वहां से सिगनल केबिल को काटा। कई बंडल केबिल के मैजिक में लोड करके ले गए। इस दौरान एक मालगाड़ी आई। क्रासिंग खुला होने के चलते लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लोको पायलट उतारकर केबिन की ओर आने लगे तभी बदमाश भाग गए। इसके बाद गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। गेटमैन को क्रॉसिंग में बंधक बनाकर लूटपाट की सूचना से रेलवे महकमे मे खलबली मच गई। आरपीएफ जीआरपी सिविल पुलिस शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंच गई। मामले की तहरीर आरपीएफ को दी गई है। बदमाशों की तलाश में टीम लगाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव