हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे गेहूं के खाली पड़े खेत में एक युवक का शव पड़ा देख लोगों में दहशत फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के लाड़पुर उस्मानपुर गांव में ईट भट्ठे के पास कस्बा सेंथल के बबुए के खाली पड़े खेत में बुधवार को महिलाएं गेहूं की बाली बीन रही थी। इसी बीच उन्हें वहां एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा दिखा। उसे देख उनकी चीख निकल गयी। महिलाओं ने इसकी जानकारी लोगों को दी तो वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को वहां बुला शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। शव पांच छह दिन पुराना लग रहा था। उसका चेहरा सड़ गल चुका था। उसने नीला अंडरवियर और सैंडो बनियान पहन रखी थी। उसके 45 वर्षीय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव