बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गृहक्लेश के चलते युवक ने जहर खाया। आनन-फानन युवक को एक निजी अस्पताल मे उपचार के लिए लाया गया। जहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी रोहित सिंह पुत्र रविंद्र पाल सिंह उम्र 20 वर्ष ने ग्रह कलेश के चलते रविवार की सुबह नौ बजे गेहूं मे डालने बाला पाउडर खा लिया और घर आकर लेट गया। उल्टी होना शुरू हो गई। उसकी जेब से गेहू मे डालने बाला पाउडर मिला और घर कर बाहर प्लाट मे पाउडर के दो पैकिट मिले। पिता परसाखेड़ा काम करने गए थे। रोहित के मां ने पिता को सूचना कर घर बुलाया। इलाज के लिए राजश्री अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। डॉ ने मैमो भेजकर पुलिस को सूचना घटना के बारे मे बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक रोहित ने कस्बे से ही एक साल पहले अंजली से प्रेम विवाह किया था। रोहित के पिता रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि घर में कोई झगड़ा नही हुआ था न ही कोई बात नहीं हुई थी। लेकिन ऐसा अचानक कदम कैसे उठा लिया यह समझ मे नहीं आ रहा है। मोहल्ले में चर्चा है कि रोहित शराब पी लेता था। शनिवार की शाम को भी वह घर शराब पीकर आया था। शराब की बजह से घर मे पत्नी से क्लेश हुआ था। उसी के चलते उसने जहर खा लिया।।
बरेली से कपिल यादव