वाराणसी- गुलाब की भीनी महक ,शीतल मंद मंद बह रही फागुनी बयार के बीच वाराणसी के बाटी चोखा रेस्टोरेंट के संतूर हाल में नामचीन हस्तियों ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गले मिलकर शांति पूर्ण होली सम्पन्न होने की शहर वासियो को बधाई दी। गुलाब बाड़ी के इस कार्यक्रम में स्वागत मलयागिरि के चंदन और दुपलिया टोपी पहनाकर लोंगो का स्वागत किया गया। संतूर हाल में गुलाब की पंखुड़िया लगातार अपनी महक से लोंगो को खुशनुमा एहसास करा रही थी तो गुझिया ,केसरिया ठंडई , लोंगो को मीठी मनुहार करके अपनी ओर आकर्षित कर रही थी । लोकगायक अमलेश की गायकी ने अपनी गायकी से पूरे माहौल में समा बांध दिया था। इस गुलाब बाड़ी के कार्यक्रम को अगले साल और भव्य रूप देने के संकल्प के साथ देर रात तक गुलाब की खुशबू में लोग गोते लगाते रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल