Breaking News

गुर्जर समाज ने रैली के जरिये दिया एकता, सद्भाव व देश भक्ति का संदेश

बरेली। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुर्जर युवा संगठन बरेली मंडल ने गुर्जर समाज में एकता, सद्भाव एवं देश भक्ति की भावना जगाने की उद्देश्य से विशाल गुर्जर एकता रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली महापौर उमेश गौतम, विधायक श्याम बिहारी लाल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रशांत पटेल तथा समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली संयोजक राधे गुर्जर ने बताया कि इस गुर्जर एकता रैली में बरेली मंडल के सभी जनपदों से हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने सहभागिता की। रैली गुर्जर सम्राट मिहिर भोज मार्ग, तुलाशेरपुर पर संपन्न हुई। इस रैली मे सत्यवीर सिंह पटेल, गुर्जर युवा संगठन के मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह गुर्जर, निर्भय सिंह गुर्जर, भूप सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, जगपाल सिंह भाटी, अवनीश कुमार सिंह, सती राम सिंह , नरेंद्र सिंह, हरीश कुमार, वीरेश सिंह गुर्जर नीरज सांगा, सुखबीर सिंह, अगर वीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, गजेंद्र सिंह, संदीप सिंह, एडवोकेट धारा सिंह, संजीव कुमार, सुखपाल सिंह, रामसिंह, श्याम गुर्जर और राजीव सिंह गुर्जर, सोमेंद्र गुर्जर, तेजपाल भाटी, ओमवीर गुर्जर, अगरवीर गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, मुखिया गुर्जर, सुधाकर गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, सतीराम गुर्जर, ओमेंद्र गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर हजारों की संख्या मे लोग सम्मिलित हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *