पूँछ/ झांसी – गुरुपूर्णिमा पर हुए विविध कार्यक्रमों जाप, हवन कर गुरु की बन्दना की गयी और विश्व में सुख शांति की दुआ मांगी गयी।
गुरु पूर्णिमा पर सुबह से ही मंदिर एवं आश्रमो में शिष्यो का आना जाना जारी रहा साथ ही लोगो ने देवस्थलों पर हवन पूजन आदि किये गए जिसमे बस स्टैंड पूँछ में स्थित गायत्री माता के मंदिर पर परम पूज्य गुरुदेव युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं गायत्री परिजनों ने एक कुण्डीय हवन कर देव आहुतियां दी इसके साथ ही पूर्णिमा पर लगने वाले ग्रहण को भी लोगो ने खूब ध्यान में रखा और पूजा आदि से जल्द निब्रत होकर ईस्वर का भजन आदि प्रारम्भ किया इस दौरान मुख्य रूप मोहन दादी रामकुमार गोस्वामी भूपसिंह लखनलल्ला मनोहर लाल अजय सविता दिनेश कंदेले अमित कंदेले संदीप सोनी सुरेश सत्यम नरेंद्र राहुल दीप आदि उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी