पीलीभीत – गुरु पूणिमा के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी एवम् जिला अधिकारी पीलीभीत डा. अखिलेश कुमार मिश्र जी के कर कमलों द्वारा मां आदि गंगे गोमती उदगम् तट पर आयोजित नेत्र शिविर उद्घाटन किया गया।इस शिविर मे 613 मरीजों का परीक्षण कर 545 मरीजों को चश्मे व 602 मरीजों को दवाएं व आई ड्राप व खाने वाली दवाई सभी निःशुल्क वितरित की गई तथा 300 मरीजों को दोपहर का भोजन व 70 किलो फल वितरित किये गये जो विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराये गये।इस मौके पर माननीय मंत्री जी ,जिला अधिकारी महोदय, ए.डी .एम नायिक, एसडीएम कली नगर,तहसीलदार कली नगर व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के सक्रिय कर्ताओ को सीतापुर आंख अस्पताल ,पीलीभीत द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डा. एन.के.बालियान द्वारा सभी अथितियों को धन्यवाद व्यक्त किया। डा.एन.के.बालियान ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर आंख अस्पताल, पीलीभीत।
ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत