बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज अलग-अलग स्थानों पर गुरु पूर्णिमा का शुभ अवसर मनाया गया बठिंडा के विश्वास आश्रम में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अवसर पर मेडिटेशन सत्संग हुआ जिसमें स्वामी विश्वास जी के प्रवचनों में उन्होंने कहा कि सत्संग में जाने से इंसान को खुद का ज्ञान होता है जब तक इंसान को यह नहीं मालूम कि वह इस संसार में क्यों और किस लिए है उसका जीवन सार्थक नहीं होता और वह अंधेरे में ही जिंदगी जीवन व्यतीत करता है इसलिए पूरे गुरु की शरण में जाकर उससे भक्ति का मार्ग लेकर अपने जीवन में सत्संग सिमरन करना चाहिए इस मौके पर चाय प्रसाद की लगर की व्यवस्था की गई
राधा स्वामी डेरा गिलपती में भी आज विशेष सतसंग हुआ जिसमें हजारों संगतो ने हिस्सा लिया जिसमें व्यास डेरा के परिचर साहिबान ने सत्संग करते हुए सत्संग की मेहता और पूरे गुरु के बारे में संगत को प्रवचनों में निहाल करते हुए कहा कि जब तक इंसान को मौके का पूरा गुरु नहीं मिलता उसे खुद का आत्मा और परमात्मा के रिश्ते का पता नहीं लगता
संत निरंकारी मिशन में भी आज एक विशाल सत्संग हुआ जिसमें प्रवचन करते हुए संत जन ने कहा कि इंसान का जीवन परमात्मा की भक्ति के लिए ही बना है और अगर इंसान जीवन रहते भक्ति करेगा सिमरन करेगा सत्संग करेगा तो उसका जीवन सफल होगा।
-बठिंडा से अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट