मीरगंज, बरेली। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान जिसके संस्थापक व संचालक आशुतोष महाराज के शिष्यओं ने मीरगंज में अपने सत्संग विचारों में व्यक्त किए। मीरगंज के आरपीएम पब्लिक स्कूल मे एक दिवसीय सत्संग का आयोजन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रखा गया। जिसमें बरेली से पधारी विदुषी बहनों ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए उपस्थित भक्तजनों को गुरु द्वारा प्रदत महान ज्ञान की महिमा का बखान किया। भक्तों को साधना सुमिरन और सेवा के लिए प्रेरित किया। विदुषी सुरजीत भारती एवं रेखा भारती ने कहा कि हमें गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए तन मन धन से गुरु की सेवा में लग जाये क्योंकि इस धरा का इस धरा पर यूं ही धरा रह जाएगा। तू खाली हाथ आया है तू खाली हाथ जाएगा। सत्संग के साथ कई मंत्रमुग्ध करने वाले भजनों का भी आनंद भक्तों ने लिया। यहां बता दें कि एक दिवसीय सत्संग आरपीएम पब्लिक स्कूल में हर माह आयोजित किया जाता है। सत्संग कोरोना काल के बाद लगभग 2 वर्ष बाद यहां आयोजित किया गया। आशुतोष महाराज के शिष्य आरपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नितिन शर्मा ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह भी सत्संग आयोजित करने का विचार किया जाएगा। सत्संग के अंत में आरती के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।।
बरेली से कपिल यादव