गुंडो ने सरकार की सड़क पर ही चला दिया बुलडोजर

शाहजहांपुर- अभी तक योगी सरकार अपराधियों की जमीन और मकान पर बुलडोजर चलवा रही थी लेकिन शाहजहांपुर में गुंडो ने सरकार की सड़क पर ही बुलडोजर चला दिया। यहां दबंगों ने ठेकेदार से रंगदारी न मिलने पर दातागंज बदायूं मार्ग की पीडब्ल्यूडी की आधा किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क को बुलडोजर से उखाड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने सरकारी संपात्ति नष्ट करने का मुकदमा दर्ज करके और आरोपियों तलाश शुरू कर दी है। दरअसल शाहजहांपुर में दातागंज बदायूं मार्ग का करोड़ों रुपए की कीमत से चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इस सड़क को पीडब्ल्यूडी तैयार करवा रहा था। सड़क बनाने का ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को मिला था। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी से जुड़ा दबंग जगबीर सिंह अपने एक दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और उसने काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद दबंगों ने पीडब्ल्यूडी की 500 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद डाला इतना ही नहीं इसके आगे लगभग 1 किलोमीटर तक बुलडोजर से कई जगह सड़क पर गड्ढे किए गए। इलाके में चर्चा है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा कमीशन न मिलने पर जेसीबी से सड़क को खुदवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने जगवीर को नामजद करते हुए एक दर्जन लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *