गुंजन मारपीट केस में नही हुई हफ्ते भर में कोई कार्यवाही: लैंसडाउन तहसील कौड़िया 4 चौकी का मामला

लैंसडाउन/ उत्तराखंड- यूँ तो पहाड़ो में कई मामलों में विभाग जांच को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ,परन्तु राज्य सरकार केंद्र सरकार व कानून तीनो महिला सुरक्षा, महिलाओं को हक़ दिलाने की बड़ी बड़ी बाते करते हैं तो फिर गुंजन मामले को क्यो लटकाया जा रहा है।

मामला लैंसडाउन तहसील के कौड़िया 4 राजस्व चौकी के ग्राम किमार का है जहाँ पर बिहार मूल की एक महिला गुंजन ने काफी समय पहले ग्राम किमार निवासी अजय कुमार से विवाह किया था लेकिन फिर कुछ समय बाद अजय कुमार ने किसी दूसरी महिला से गुड़गांव में शादी कर गुंजन को अकेला छोड़ दिया था तब गुंजन अपने ससुराल किमार पहुच गई।

प्रशासन व कोट ने गुंजन व अजय की रजिस्टर्ड शादी करवाई ,लेकिन अजय फिर से गुंजन को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा , गुंजन फिर से ससुराल पहुची लेकिन ससुराल में सास ससुर ननद व पड़ोसियों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जिसका राजस्व पुलिस ने मेडिकल करवाया व केस दर्ज कर लिया ये कार्य 14/ 6/21 को हुआ।

उसके बाद अब तक याने एक हप्ते से ऊपर बीत जाने के बाद भी गुंजन मामले में कोई कार्यवाही नही की गई , सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि लैंसडाउन तहसील इस मामले को रेघुलर पुलिस में ट्रांसफर करने के लिए फाइल को पौड़ी भेज रहा है परन्तु वो फाइल आज तक कहा अटकी है इसकी जानकारी नहीं मिली है।

आखिर गूँजन मामले में कानून क्यो कार्यवाही नहीं कर रहा है गूँजन का कोई अपना नही है जो पैसे गूँजन ने कमाए थे उसे लेकर पति फरार हो गया अब गुंजन मांग कर अपना पेट पाल रही है।

क्या होगा गुंजन के साथ इंसाफ

उपजिलाधिकारी लैंसडाउन व जिलाधिकारी पौड़ी से हमने बात करने की कोसिस की, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *